Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हमारा प्यार हिसार

यहां अहम से वयम की चलती है बयार(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

एक छाता ऐसा भी हो

इंद्रधनुष

बोलती है कला (( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

बोलती है कला,मुस्कुराते हैं प्रयास हौले हौले आम से हो जाते हैं खास

प्रयास(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कर्म ही सबसे सुंदर श्रृंगार(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

सो रहा है शहर, जाग रहे हैं ये नन्हे फरिश्ते, कर्म ही सबसे सुंदर श्रृंगार। धन्य हैं ये नन्हे फरिश्ते, तारों की छांव में भी  सुंदर बना रहे हैं हिसार।। कुछ नहीं बहुत कुछ कह रही है तस्वीर ये, लेनी है तो ले लो प्रेरणा इससे बेशुमार।। अहम से वयम का बजा रहे हैं ये शंखनाद। उच्चारण नहीं आचरण में लाते हैं ये  संकल्प अपने,कर रहे शहर को ये आबाद।। इन नन्हे कदमों की कदमताल से आओ हम भी ताल मिलाएं काल करे सो आज कर,इस उक्ति को सार्थक कर जाएं।। सच्ची खुशी मिलती है इन्हीं चौखटों पर,मन का हो जाता है परिश्कार। कुछ कर गुजरने का जज्बा भी एक थैरेपी है,संतुष्टि खटखटाने लगती है चित का द्वार।। कुछ तो कर्तव्य कर्म हैं मातृभूमि के लिए हमारे,आओ निभाएं सही किरदार। सो रहा है शहर,जाग रहे हैं ये नन्हे फरिश्ते,कर्म ही सबसे सुंदर श्रृंगार।।          स्नेह प्रेमचंद

सुंदर सोच सुंदर शहर

किसी का बल किसी का दिमाग(( विकार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

किसी का बल अच्छा होता है  किसी का अच्छा होता है दिमाग दोनों ही हों अच्छे जिसके हमारा प्यार हिसार समूह है उसका जवाब।। कर्मों का हर्फ अगर हों सुंदर, फिर सुंदर बन जाती है जिंदगी की  किताब।। एक संज्ञा से नवाजा जाए इस समूह को तो होगी वो निश्चित ही आफताब कर्मों की आवाज कभी शब्द नहीं आचरण होता है चाहे लगा कर देख लो हिसाब।। बहुत सारी सकारात्मक शक्तियां जब कुछ भी करने का लेती हैं ठान। सफलता बिन बुलाए दस्तक दे देती है जिंदगी की चौखट पर,मान चाहे या ना मान।। कला जीने को सुंदर बनाती है उदास चेहरों पर मुस्कान ले आती है कला जिजीविषा को गले लगाती है कला इंसान को पशु से अलग बनाती है। कला उस जगत में ले जाती है हमको, जहां रचनात्मकता  का मिलता है उपहार नायाब।। साहित्य,संगीत और कला के बिन मानव अधूरा है,हमारा प्यार हिसार समूह है इस कथन का जवाब।। मेरी तो यही अनुभूति है, मुझे आपका नहीं पता जनाब।।            स्नेह प्रेमचंद

काबिल ए तारीफ

तीन परिंदे(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

अति खास रंगरेज हमारे