एक हलधर पर क्या बीतती है जब पूरे वर्ष कड़ी मेहनत उपरांत भी उसे वांछित लाभ नही मिलता,कितने ही किसान आत्महत्या पर मजबूर हो जाते है,हमारे अन्नदाता अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो जाएं,इससे बड़ी विडंबना या दुर्भाग्य क्या होगा,इसी ज्वलंत समस्या पर प्रकाश डालने की मेरी लेखनी की छोटी सी कोशिश।।