Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सिया राम की

**नहीं बनना**(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

* नहीं बनना* *नहीं बनना मुझे राधा शाम की* जो रास तो संग मेरे रचाता हो। पर सिंदूर मांग में,किसी और के, बड़े प्रेम से सजाता हो।।।।।।।।। *नहीं बनना मुझे सिया राम की* जो सर्वज्ञ होकर भी अग्निपरीक्षा करवाता हो। गर्भावस्था में भी अपनी अर्धांगिनी को , धोखे से वन भिजवाता हो।।।।। *नहीं बनना मुझे द्रौपदी पार्थ की* जो ब्याह तो संग मेरे रचाता हो।  पर  माता के कहने से  निज भाइयों संग, इस पावन नाते के हिस्से करवाता हो।।। *नहीं बनना मुझे गौतम की कोई अहिल्या* जो मुझे श्रापग्रस्त करवाता हो। छल से मुझे तो,छला इन्द्र ने, मुझे ही बरसों, राम प्रतीक्षा करवाता हो।। *नहीं बनना मुझे पांचाली धर्मराज की* जो जुए में, मुझे ही दांव पर लगाता हो। भरी सभा में केश खींच कर लाया दुशाशन, नारी अस्मिता को ही जैसे माटी में मिलाता हो।। *नहीं बनना मुझे उर्मिला लक्ष्मण की* जो मुझे विरह अग्नि में जलाता हो। बिन मेरी इच्छा जाने वो भाई संग, वन गमन की कसमें खाता हो।। **नहीं बनना मुझे किसी अकबर की जोधा  जो जबरन मुझसे ब्याह रचाता हो। *जिसकी लाठी भैंस उसी की* उक्ति सही सिद्ध करवाता हो।।। *नहीं बनना मुझे यशोदा गौतम की* मां ब

नहीं बनना मुझे राधा शाम की

नहीं बनना मुझे राधा शाम की

नहीं बनना मुझे राधा शाम की