Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जाने

जाने क्या क्या Thought by sneh प्रेमचन्द

वो जाने क्या क्या सिखा गईं, ज़िन्दगी का परिचय अहसासों से करा गईं, कथनी से बेहतर है करनी,ये अच्छे से जतला गई, कभी न रुकी,कभी न थकी, जिजीविषा का अनहद नाद बजा गई, कर्म की कावड़ में जल भर कर हमें आकंठ तृप्त करा गई, कर्म ही परमानन्द है,ये अच्छे से समझा गई, आनंद देने में है,लेने में नही,इस भाव की घुट्टी पिला गई, सहजता,समर्पण,प्रेम,संतोष,कर्म,संस्कार, मेलजोल इन सातों रंगों का इंद्रधनुष मन मे जैसे बना गई, वो विविध रंगों की रंगोली हमेशा के लिए  सजा गई, वो कर्म का ऐसा अनहद नाद बजा गई जो लक्ष्य के घर तक पहुंच गया, वो सोच,कर्म,परिणाम का सम्बंध समझा गई, वो रिश्ते निभाना सिखा गई, वो फिर गई कहाँ, वो तो सर्वत्र है, वो माँ, सखी,प्रथम शिक्षक का फर्ज बखूबी निभा गई, वो हमारे जन्म से अपनी मृतयु तक अपने दिल मे रखना सिखा गई, वो सीमित उपलब्ध संसाधनों में बेहतरीन करना हमे बता गई, उनसे बड़ा शिक्षक मुझे तो कोई समझ नही आता आपको????