Skip to main content

Posts

Showing posts with the label एक ही तो हैं हम

we are one| विविधता में एकता poem by sneh premchand

एक ही वृक्ष के हैं हम फल,फूल,पत्ते और हरी भरी शाखाएँ, विविधता है बेशक बाहरी स्वरूपों में हमारे,पर मन की एकता की मिलती हैं राहें।। एक धरा है,एक गगन है,है एक ही चाँद और एक ही आदित्य, प्रकृति ने किया न कोई भी भेद भाव,विविधता से भरा है हमारा साहित्य।। बोली,भाषा,रहन सहन और खान पान भले ही जुदा जुदा है हमारा, पर वतन अपना हम सब को है उतना ही प्यारा।। एक थे,एक हैं,एक ही रहेंगें, यही आरज़ू हम सब चाहें। एक ही वृक्ष के हैं  हम फल,फूल, पते और हरी भरी शाखाएँ।।