Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ख़ास

मित्र कहीं नहीं जाते Thought by Sneh premchand

मित्र कहीं नहीं जाते,एहसासों में ताउम्र एक खास जगह बनाए रहते हैं। ज़िन्दगी की खूबसूरत सी सरगम हैं मित्र, मैं नहीं,तूं नहीं,येे तो सब कहते हैं।।          स्नेह प्रेमचंद

रिश्ता लिबास सा Thought by sneh premvhand

प्रेम समर्पण और विश्वास

Thought on love

प्रेम,सहजता,भरोसा और विश्वास यही बनाती हैं जीवन को ख़ास इन सब से ओत प्रोत हो गर जीवनसाथी हर दिन उत्सव है बिन प्रयास किसी ख़ास दिन का मोहताज नही होता जश्न फिर पल पल जश्न का होता है आगाज़ माँ बाप और जीवनसाथी सजता है इनसे जीवन का साज रहे सदा सजा ये साज प्रीतम बस आती है दिल से यही आवाज़

अच्छा नहीं लगता

अच्छा नही लगता जब आने खास भी बेगानों का सा व्यवहार करते हैं। अच्छा नही लगता जब माता पिता अपने ही बच्चों के घर मे मेहमान बन कर रह जाते हैं।

ज़रूरी नहीं

ज़रूरी नहीं हम सबके लिए अच्छे हों पर कुछ खास लोगों के लिए हमारा अच्छा होना ज़रूरी है।

कुछ लोग

कुछ लोग जीवन में बहुत आगे निकल जाते हैं अपने कुछ खास लोगों को पीछे छोड़ कर,वे खास लोग आज भी वहीं खड़े हैं,पर वो पीछे मुड़ कर तो देखें