Skip to main content

Posts

Showing posts with the label संकल्प से सिद्धि तक

जन्मदिन मुबारक माननीय नरेन्द्र मोदी जी(( बधाईस्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*उपलब्धियां बताती हैं  प्रयास कितने शिद्दत से किए गए हैं* *पहचान बताती है  व्यक्तित्व कितना दमदार है* *विकास बताता है  कितनी दूरगामी सोच है* *सिद्धि बताती है  संकल्प की क्या  गहराई थी* *विश्वपटल पर साख बताती है कूटनीति वाली राजनीति को अंजाम तक कैसे पहुंचाया जाता है* *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना* कितनी महान साफ साफ कहती है ये बेटा बेटी एक समान  *जन धन योजना* से लाभान्वित हर वर्ग हो,यही इस योजना का मूल भूत आधार *वतन में सबको मिले बैंकिंग सेवाएं, सबको मिलें उनके अधिकार* *सांसद आदर्श ग्राम योजना* से बेहतर जीवन जी रहे हैं गांवों में किसान *मेक इन इंडिया योजना* का शुभ आरंभ है इस बात का परिणाम *भारत में ही उद्यमशीलता को मिले बढ़ावा,यही भाव इस योजना का इनाम* *नमामि गंगे* *सांस्कृतिक,आध्यात्मिक और आर्थिक महत्व है इस योजना का जो मोदी जी ने की थी आरंभ कितनी गहरी सोच,कितना सुंदर प्रारंभ* *18000गावों में बिजली पहुंचने का लक्ष्य है ठाना  भारतीय विकास को मिलेगी मजबूती,ऐसा मोदी जी ने माना* *भारतीय अर्थव्यवस्था की हुई देखो  तेज रफ्तार 7.4 अविश्वसनीय,अकल्पनीय,सच में उन्नति का सार* *खुश हाल भा

*हमारा प्यार हिसार* सांझे प्रयास,सुंदर विचार(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

हमारा प्यार हिसार हमारा प्यार हिसार** मात्र सकारात्मक समूह ही नहीं, बन गया है अब यह एक सशक्त विचार।। आती है जब भी वैचारिक क्रांति, सोच,कर्म,परिणाम की त्रिवेणी निर्बाध गति से बहती है। क्रांतिकारी परिवर्तन की चल पड़ती है बयार,सब कहते हैं, नहीं मात्र ये मेरी लेखनी कहती है।। मात्रात्मकता नहीं गुणात्मकता होना चाहिए लेखन का आधार। सबसे न्यारा,सबसे प्यारा,हमारा प्यार हिसार हमारा प्यार हिसार। सब हो जाता है मधुरम मधुरम जब चलती है अहम से वयम की बयार।। छोटे बड़े सब चलते हैं साथ, नष्ट हो जाते हैं मन से समस्त आदि,व्याधि विकार।। संकल्प से सिद्धि तक, सफर से मंजिल तक, लक्ष्य से उपलब्धि तक, सोच से परिणाम तक, छिपे होते हैं जाने कितने ही प्रयास। मूल में निहित हो गर जनकल्याण की भावना,साधारण भी बन जाता है खास।। इस फेरहिस्त में बहुत ही ऊपर नाम आता है हमारा प्यारा हिसार समूह का, लग्न और मेहनत का हर समूह सदस्य के चित में वास।। एक एक करके बना कारवां, मंजिल की ओर बढ़ता रहा काफिला, निरंतर होता रहा समूह का विकास। ना हो ह्रास,बस हो विकास, यही चाहे हमारा प्यार हिसार।। **जोश,जज्बा और जुनून** लबरेज है इनसे

साधारण से खास