इजहार ने अहसास से अहसास ने स्नेह से स्नेह ने करुणा से करुणा ने विनम्रता से विनम्रता ने अपनत्व से अपनत्व ने संयम से संयम ने जिजीविषा से जिजीविषा ने कर्म से कर्म ने ज्ञान से ज्ञान ने संगीत से संगीत ने मधुर बोली से मधुर बोली ने मधुर व्यवहार से मधुर व्यवहार ने ममता से ममता ने प्रेम से पूछा रहते हो कहां???? एक ही सुर में बोले सारे और कहां??? **अंजु कुमार के यहां**