काल के कपाल पर,हंसती गाती ज़िन्दगी का चित्र बनाना है। मौत के मुख से ज़िन्दगी को, अवश्य ही खींच कर लाना है।। दर्द उधारे लेने हैं हमको,जग कल्याण की अखण्ड ज्योत में सवः कल्याण का दीप जलाना है । सुरक्षा की खिड़की से संयम की धूप को,हर आँगन,हर घर द्वार में लाना है।। कोरोना को हराना है,इन सात बातों को अपनाना है।। सबसे पहली बात खास ये,रखना है घर के बड़े बुजुर्गों का ध्यान। कभी न निकले ये जेहन से हमारे,हमारे अस्तित्व की इनसे पहचान।। तेरी मेरी बात नही,हम सब को ही ये प्रथम सूत्र अपनाना है। कोरोना को हराना है,सात बातों को दिल से अपनाना है।। खौफज़दा है जो हर इंसा, उसे बेखौफ बनाना है।। आफ़ताब से चमकें प्रयास हमारे,विश्व शांति को हमे लाना है।। दूसरी खास बात है ये, लॉक डाउन में कतई न लांघें सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा। अनिवार्य रूप से पहनें घरनिर्मित ही फेस मास्क, है यही सुरक्षित भविष्य की रूप रेखा। । बार बार कर रहे हैं इसरार , इसे दिल मे अपने बिठाना है।। अपनी इस अहसास - ए - ज़िम्मेदारी को हमें भूल नहीं जाना है।। तेरी मेरी बात नहीं, ये दूसरा सूत्र सबको अपनाना है।। कोरोना को हर...