Skip to main content

Posts

Showing posts with the label साथ

सर्वोपरि है ग्राहक (( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

हाथ

एक जैसे

हाथ मित्र का

एक तेरा साथ

मां साथ थी thought by sneh premchand

मां साथ थी

सिला

हमने जो साथ चाहा उनका उन्होंने दामन छुड़ा लिया। हे मौला, हमारी मोहब्बत का ऐसा क्यों उन्होंने सिला दिया।।           Snehpremchand

माँ बेटी

एक ही औरत माँ की बेटी और बेटी की माँ भी होती है। समय बीतने के साथ साथ वो माँ की बेटी कम और बेटी की माँ अधिक बन जाती है। पर इसका मतलब यह कतई न समझना कि वो अपनी माँ को भूल जाती है,उसकी माँ तो उसमें सदा सदा के लिए जीवित रहती है,उसकी बातों में,ख्यालों में,सोच में,उसके क्रियाकलापों में,उसकी जीवनशैली में,उसके संस्कारों में। यहाँ पर मौत का भी वश नही चलता, जितना गहरा नाता या लगाव औरत का अपनी माँ से होगा,उसी का दूसरा रूप उसकी बेटी में उसे दिखाई देगा,यह सत्य है।।            स्नेहप्रेमचंद