Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मर्यादा

अधिकार

दीपावली का अर्थ

दीपों की माला दीपावली पर्व भारतीय संस्कृति में दिनकर की भांति देदीप्यमान है यह पर्व संयम सौहार्द मर्यादा संस्कार और उल्लास का प्रतीक है असत्य पर सत्य की अधर्म पर धर्म की जय का शंखनाद युगों युगों से कर रहा है दीपावली पर घर की सफाई भी प्रतीकात्मक है यह सफाई मात्र घर के सामान की ही नहीं अपितु मन के नकारात्मक भावों की भी सफाई करना है मलिन मनो से धुंध कुहासे, अंधकार, अवसाद,विषाद ईर्ष्या, द्वेष और अहंकार जैसे विकारों का शमन करना है।सबसे बड़ा संदेश दीपावली के पर्व का यह है कि आप कितने भी ज्ञानी कितने भी बड़े इंसान क्यों ना हो परंतु सर्वप्रथम संस्कारी होना सबसे ज्यादा जरूरी है। रावण ज्ञान में किसी से कम नहीं था परंतु उसके सीता हरण के दोष ने उसके समस्त गुणों पर पानी फेर दिया। रामायण की कहानी से यह संदेश सब को आत्मसात कर अपने जीवन में उतारना चाहिए। मित्रता_मित्रता का आधार कभी धर्म जाति आर्थिक स्तर नहीं होता।राम की हनुमान से, वानरों से ,सुग्रीव से मित्रता इस बात का प्रतीक है।मर्यादा राम के चरित्र से साफ साफ प्रतीत होता है कि व्यक्ति को जीवन में अपनी सभी मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए त