Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कर देना

बरखा कर देना(( दुआ मां के दिल से)

*आशीषों की बरखा कर देना ओ मेरे परवरदिगार सौ बातों की एक बात है,प्रेम ही हर रिश्ते का आधार* *एक एक करके बीत गए हैं कितने ही साल हर लम्हे की अपनी ही कहानी, हे ईश्वर तेरी लीला अति कमाल* *कारवां चलता रहा यादों का, लम्हा दर लम्हा बीत रही जिंदगानी सच में जिंदगी और कुछ भी नहीं,है सिर्फ तेरी मेरी कहानी* *इस कहानी का लाल मेरे, है तूं बहुत अहम किरदार* *एक तेरे होने से ही लगता है सुंदर ये विविध विहंगम संसार* *आशीषों की बरखा कर देना, ओ मेरे परवरदिगार* अनुभवों की किताब जाने कितने ही पाठ पढ़ाएगी हर मोड़ पर जिंदगी सौ सौ रूप दिखाएगी संयम संकल्प,सही विकल्प, सही नीति ही जीवन को सार्थक बनाएगी केंद्रित रहना अपने लक्ष्य पर लाडले, उपलब्धि प्रयासों को गले लगाएगी इसी दुआ को मुन्ना मेरे समझ लेना सच्चा उपहार *जिंदगी को बनाना है खूबसूरत कुछ करना दरगुजर,कुछ करना दरकिनार* *सौ बात की एक बात है लाल मेरे,प्रेम ही हर रिश्ते का आधार* *दूर हो कर भी दिल के बहुत पास है तूं,तेरे चित में पनपे ना कभी विकार कभी राह भटकना ना लाल मेरे,बनना है तुझे तो कर्णधार* *मधुर वाणी और निर्मल चित ने किया है तेरे व्यक्तित्व का दि