Skip to main content

Posts

Showing posts with the label एक कहानी

गुरु और शिष्य

गुरु की गोद में ही पलते हैं प्रलय और निर्माण गुरु राम कृष्ण परमहंस थे तो शिष्य विवेकानंद बने अति महान अंधकार दूर कर जीवन से उजियारा लाने का गुरु ही करता आह्वान गुरु चाणक्य ने ही तो चंद्रगुप्त मौर्य के चरित्र का किया था निर्माण शिष्य तो होता है कच्ची मारी का डेला  गुरु ही पका पका कर लाता सदा सु परिणाम गुरु प्लेटो थे तो ही अरस्तू बना महान मैं नहीं तूं नहीं सत्य जाने सारा जहान गुरु अमोल मजूमदार थे तो महिला हाकी टीम के संगठन का हुआ काम टीम वर्क,साझे प्रयास,स्टेटरजी,नियमित अभ्यास का गुरु ही अंकुरित करता है बीज निष्काम हर संभावित सुधार और निखार की ओर गुरु ही करता है अग्रसर यही गुरु का शिष्य को इनाम  2014 में बीसीसीआई ने इन्हें  भारतीय महिला टीम की सौंपी कमान अगले 11 सालों में दिखा दिया उन्होंने बन की रियल कबीर खान जुनून,धैर्य और मेहनत से  भारत को  महिला क्रिकेट का चैंपियन बना डाला संकल्प को मिला दिया सिद्धि से मन में कुछ खास करने का जज्बा था पाला मैत्रेई सावित्री बाई फुले का  भी शीर्ष पर आता है नाम

फिर याद आई (Thought by Sneh premchand)