Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ऐसा राखी का त्योहार

कच्चे धागे पर पक्का बंधन(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कच्चे धागे के पक्के बंधन का आया राखी का त्योहार स्नेह,ख्याल,परवाह,अपनत्व ही, इस पर्व के मूलाधार   नाराज़ हैं जो भाई बहन बरसों से, मिल कर मनाएं यह पावन त्यौहार क्यों बने हैं चट्टान से,पिघल जाएं मोम से,दुनिया में नहीं आना बार बार हमारी नाराजगियों की उम्र हमारी उम्र से लंबी ना हो, कुछ करना दरगुज़र कुछ करना दरकिनार हर प्रॉपर्टी के झगड़ों से ऊपर है यह नाता भाई का, बस चित में पनपे ना कोई विकार पहले झुकने वाला ही बड़ा होता है सदा, जाना जिसने जाना जिंदगी का सार नहीं झुकने वाले को पछतावा होता है एक रोज,  पर कोई लाभ नहीं होता फिर झूठा लगने लगता है संसार कच्चे धागे के पक्के बंधन का आया राखी का त्योहार स्नेह,ख्याल,परवाह,अपनत्व ही इस पर्व के मूलाधार हर बहना को हर भाई से  प्यार का मिलता रहे उपहार मां के बाद बहन का नाता ही होता है निस्वार्थ प्रेम का, मां सी ममता बहती रहती बहना चित में बेशुमार कुछ लेने नहीं देने आती हैं दुआएं बेटियां  कर लेना दिल से उन्हें स्वीकार हंसते हंसते अपना आधा हिस्सा देने वाली बहनों के रहना सदा शुक्रगुजार कच्चे धागे के पक्के बंधन का आया राखी का त...

कच्चे धागे पक्का बंधन(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*कच्चे धागे पर पक्का बंधन ऐसा राखी का पावन त्योहार* *रक्षा बंधन के पावन पर्व का, प्रेम ही होता है आधार* *कभी इकरार,कभी तकरार* *बस आए ना दिलों में कोई दरार* *खट्टा,मीठा प्यारा सा नाता न पनपे चित में कोई विकार* *दूर नजर से हो बहना पर दिल से दूर नहीं होती* *शायद ही कोई सांझ हो ऐसी जब याद नहीं दिल में होती* *मांअक्स नजर आता है बहन में, दिल से जुड़े हैं दिल के तार* *रक्षा बंधन के पावन पर्व का प्रेम ही होता है आधार* *समय संग जीवन में कई उतार चढ़ाव भी आते हैं* *कभी ये रिश्ते सुस्ता जाते हैं, कभी खुल कर मुस्कुराते हैं* *संवाद खत्म न हो बस इस नाते में, फिर संबंध नहीं होता कभी ज़ार ज़ार* *रक्षा बंधन के पावन पर्व का प्रेम ही होता है आधार* *नए रिश्तों के नए भंवर में उलझ उलझ सी जाती है बहना* *पर भाई ना भूले अपने फर्ज को होती है वो तो सच्चा गहना* *जज ना करना कभी इस नाते को वरना जीत कर भी जाओगे हार* *हालात सभी के जुदा जुदा हैं प्रेम है चित में मगर बेशुमार* *कच्चे धागे पर पक्का बंधन ऐसा राखी का पावन त्योहार* *जीवन के सफर में सबसे लंबा नाता होता है बहन और भाई का* *कितना अच्छा हो*  कभी फ...