Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ज़रूरी है सबका योगदान

मिले सबको शिक्षा का मौलिक अधिकार(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*बच्चे बूढ़े और जवान ज़रूरी होता सबका योगदान* *बूंद बूंद बनता है सागर हर कतरा अपने आप में महान* *हर कर्म बन जाता सत्कर्म है गर मूल में होता जनकल्याण* *शिक्षित भारत,जागरूक भारत हो वतन में सबको अक्षर ज्ञान* *तुम भी आओ,हम भी आएं साक्षर भारत का चलाएं अभियान* *सबसे बड़ा गहना है शिक्षा शिक्षा सबसे अनमोल परिधान* शिक्षित आबादी,सुनिश्चित विकास आम भी शिक्षा से बन जाता खास *सुख,स्मृद्धि और सफलता को आती है शिक्षा अति रास* *सबसे दौलतमंद वो जग में, होती है शिक्षा जिसके पास* *नजर नहीं बदल जाता है नजरिया शिक्षा से, शिक्षित व्यक्ति गुणों की खान* *हर संभावित सुधार की बढ़ जाती है आशा, शिक्षा का सरल,सीधा विज्ञान* *अहम से वयम की चलाओ बयार शिक्षा सबसे अनमोल अलंकार* *अलख जले शिक्षा की हर गलियारे हो शिक्षित हर व्यक्ति हर परिवार* दौलत ना दो,जागीर ना दो बस दे दो सबको शिक्षा का मौलिक अधिकार मानो चाहे ना मानो, अपने आप ही हो जाएंगे आवश्यक सुधार *फ्री शिक्षा का तो होना चाहिए  हमारे वतन में प्रावधान* *पढ़ेगा देश तो बढ़ेगा देश* *बन जाएगी विश्व में पहचान* *शिक्षा से शक्तिशाली सच कुछ भी नहीं इस