Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कह सकें हम जिनसे बात दिल की

वही मित्र हैं(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

 राघव ने सुग्रीव से, माधव ने सुदामा से सच्ची मित्रता निभाई जब जब हुआ जिक्र दोस्ती का, दोनों की दिल से याद आई  *कह सकें हम जिनसे बात दिल की,वही मित्र हैं* स्नेह,सम्मान और स्थान जिन्हें देना आए,वही मित्र हैं *खामोशी की जो समझ लें जुबान, वही मित्र हैं* *हमारी जगह जो खुद को रख कर सोच सकें,वही मित्र हैं* *हर धूप छांव में जो संग खड़े हों, वही मित्र हैं* *जो हर राज़ का हो राजदार वही मित्र है* *स्नेह,सम्मान और स्पेस जिन्हें एक दूजे को देना आए,वही मित्र हैं* *मतभेद बेशक हो जाए पर मनभेद ना हो,वही मित्र हैं* *निरस्त न करके जो दुरुस्त कर दें, वही मित्र हैं*  *सलाह,सुलह,समर्पण की नींव पर बसा हो जो रिश्ता,वही मित्र हैं* *संवाद और संबोधन हो मधुर जिनका,वही मित्र हैं* *मजाक और कटाक्ष के मध्य की महीन रेखा का जो ध्यान रखें, वही मित्र हैं* *बिन किसी पूर्वाग्रह के जो किसी भी मसले पर निष्पक्ष राय रखें, वही मित्र हैं* *गलत को गलत और सही को जो सही कह सकें वही मित्र हैं* *हमारे गलत और बहकते कदमों को जो रोक सकें, सही राह पर ले जाएं,वही मित्र हैं* *विकारों का शमन और सद्गुणों का जो कर दें विकास,वही मि