Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Abdul klaam

Thought on Abdul klaamसपने वे हैं जो सोने नहीं देते by sneh premchand

सपने वे हैं जो हमे सोने नही देते।।।। स---पने हों ऊंचे,हों बुलंद इरादे, कर्म की कावड़  में मेहनत का जल  भरने वाले थे अब्दुल कलाम।। प---नपे नई सोच का अद्भुत अंकुर हर दिलोदिमाग में, हर जीवन फिर बन जाये आसान।। ने--क थी नीयत, नेक थी सीरत, धीरज की बाँसुरी से कर्म की मनमोहक धुन बजाने वाले थे अब्दुल कलाम।। वे---बहुत खास थे,एक मीठी आस थे, अनदेखी,अन खोजी राहों पर चलने हेतु,  प्रेरित करने वाले थे अब्दुल कलाम।। हैं---आज नही वो संग हमारे, पर अनमोल सीख तो उनकी सदा संग रहेगी। जो----देखो सपना,उसे पूरा करने की ठानो, आत्मा अब्दुल कलाम की आज भी यही कहेगी। ह---र  हालत में तुम सोचो सकारात्मक,, कर्म की लेखनी से किस्मत का भाग्य बदल डालो। में---हनत की चम्मच से पीयो ज्ञान का प्याला,व्यर्थ की कुंठाएं किसी भी हाल में मत पालो। सो---ने सा सुंदर दिल था उनका,कुदरत की नायाब कृति थे अब्दुल कलाम। ने---की,विनम्रता,साहस,धीरज का अद्भुत सा पर्याय थे अब्दुल कलाम। न---कारात्मक नही हुए कभी भी विषम हालातों में,जर्म की खड़ाऊं से सफलता के मार्ग पर चलने वाले थे अब्दुल कलाम। ही---रा भी कोहेनूर थे वे,परखने वाले जौहरी ही थ