Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सुहाना सफर

तेरे मेरे मिलन की ये रैना(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*तेरे मेरे मिलन की ये रैना, कर गई जीवन को एक दिशा प्रदान* *नई जिंदगी  नए नए सपने बने हकीकत, मिली वजूद को नई पहचान।। *रोहिल्ला से रावल तक के सफर में* किया बाबुल ने कन्यादान। आज बीत गए बरस 25 पूरे, *बड़ा विचित्र प्रेम का विज्ञान* अनुभव निभाते रहे किरदार अपना, बदला परिवेश बदला जहान। नए रिश्ते जुड़े,पुराने छूटे नहीं, नए मित्र मिले, बदला खानदान।। तुम मिले,दिल खिले, खिल गया जैसे पूरा गुलिस्तान।। सिया,सरू दो पुष्प खिले चमन में, इनकी महक से पूर्ण हुआ जहान।। तेरे मेरे मिलन की ये रैना सुहाना सफर,मंजिल आसान।। 25 बरस का मधुर सा साथ तेरा, जैसे मंदिर में घंटी,मस्जिद में अजान।। लम्हा लम्हा साया साया सा साथ रहे तुम, जैसे तन में होते हैं प्राण। पी का रंग लगा जब अंग, जिजीविषा की मिट गई थकान।। ऐसे रंगरेज से लागी लग गई अब ऐसी, सांस सांस लेती है नाम।।         स्नेह प्रेमचंद

सुहाना सफर मंजिल भी सुहानी(( हमारा प्यार हिसार)) विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा

सुहाना है सफर और मंजिल भी सुहानी। हमारा प्यार हिसार की यही तो है छोटी सी कहानी।। ब्लैक एंड वाइट सी जिंदगी में रंग भर देते हैं सदस्य इसके खुशियों के, मधुर सी लगने लगती है फिर जिंदगानी।। **जिंदगी सफर है मंजिल नहीं** रहे अमर ये खुशियों की निशानी।। कल खेल में हम हों ना हों, पर राहें सफर की हों मस्तानी।। ये *रंगरेज* हैं ऐसे जो  रंग भरते हैं आशा और विकास के, इनके कर्म ही कहते हैं इनकी कहानी।। सकारात्मक सोच,सकारात्मक कर्म, सफल परिणाम से होगी रोशन फिर जिंदगानी।।