Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सादा जीवन उच्च विचार

लाल बहादुर शास्त्री जी के अमर विचार(संकलन स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

** सादा जीवन उच्च विचार** **जैसी सोच वैसा व्यवहार** **कद छोटा पर कर्म बड़े** **उनके सपनों का बड़ा आकार** *किसी आडंबर के नहीं हुए कभी शिकार* *होगी यही सच्ची श्रद्धांजलि उनको, गर लाएं अम्ल में उनके विचार* *आज जन्मदिन है वतन के लाल का, पूरे वतन को माना परिवार* 2 अक्टूबर 1904 को धन्य हुई थी धरा भारत की, जब शास्त्री जी ने लिया था जन्म *कद छोटा पर कर्म बड़े*व्यक्ति का असली परिचय पत्र होते हैं उसका कर्म कठिन परिस्थितियों का दौर था वो, जब संभाली थी देश की बागडोर कार्यकाल भले ही छोटा हो, पर प्रभाव बड़े,जैसे उजली भोर  अति लोकप्रिय नारा दिया शास्त्री जी ने *जय जवान जय किसान* देश का जवान और किसान है अति सम्माननीय, था नेक इरादा लें सब जान *शास्त्री जी की जन्म जयंती पर शत शत   नमन और वंदन, सच में विभूति अति महान* *सादा जीवन उच्च विचार* *मधुर वाणी मधुर व्यवहार* और परिचय क्या दूं आप का??? दूरदर्शी सोच,विहंगम किरदार **शास्त्री जी के विचार** **देश की रक्षा करना सैनिकों का ही नहीं काम है बल्कि पूरे भारत की है जिम्मेदारी** **सब नैतिक दायित्व समझें देश के प्रति अपना, आ गई समझने की बारी** *हर का

जय जवान जय किसान(( Trubute to Shastri ji))

सादा जीवन उच्च विचार यही शास्त्री जी का जीवन आधार। जय जवान जय किसान कहा ही नहीं माना उन्होंने,आज शत शत नमन और श्रद्धांजलि उन्हे बारंबार।।