Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भारतीय जीवन बीमा निगम

और परिचय क्या दूं तेरा?????(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*भरोसे के मंडप में सुरक्षा का अनुष्ठान है एल आई सी* *विशवास की गागर में उम्मीद का जल है एल आई सी* *मैं हूं ना के भाव से लबरेज है एल आई सी* *एक लंबे साथ का हमसफ़र है एल आई सी* *सुरक्षा का अभेद्य कवच है एल आई सी* *प्रतिबद्धता,प्रयास,परिकल्पना की त्रिवेणी है एल आई सी* *एक सुखद आभास का अनहद नाद है एल आई सी* *सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और परिवर्तनकारी दृश्टिकोण अपना कर विपणन के क्षेत्र में अग्रणीय है एल आई सी* *सुरक्षा, भरोसे,संवृद्धि, संरक्षा,आशा,उल्लास,मेहनत इन सातों रंगों का इंद्रधनुष है एल आई सी* *भरोसे और उम्मीद की ऐसी रंगोली है एल आई सी जो जीवन की भोर और साँझ, सुख और दुख में समानांतर खड़ी है* *विशवास की गीता में कर्म का शंखनाद है एल आई सी* *आशा के मानस में अडिगता की चौपाई है एल आई सी* *लोक कल्याण के वृक्ष पर विश्वाश का फल है एल आई सी* *अहम नहीं वयम की बयार चलती है जहां,वहीं रहती है एल आई सी* ऐसी एल आई सी का आज  67वा जन्मदिन है,तो हर्षित होने की बेला तो बनती ही है।।