Skip to main content

पिता है तो (((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा)))

पिता है तो, जागृत से रहते हैं अधिकार।
खुद जिम्मेदारी का ओढ़ दुशाला,
हमें बना देते हैं हकदार।।

अपने अस्तित्व से हमारे व्यक्तित्व को गढ़ने वाला,पिता ही तो होता है शिल्पकार।।
हमारे बारे में हमारे से अधिक सोचने वाले को शत शत नमस्कार।।

स्नेह की ऊष्मा,सुरक्षा की माटी,
अपनत्व के पानी से बनता है यह नाता अगाध।
अपने चिंतन में रहती है चिंता सदा 
बच्चों की,डालता है अक्सर जो दुलार की खाद।।

पिता है तो, अपना सा लगता है सारा बाजार।
पिता है तो, सब सपने होते साकार।
पिता ही तो है,जो सपनो को देता आकार।।
कोई अभाव न दे दस्तक बच्चों के जीवन में,
यही होता है पिता का प्यार।।
ठहराव है कम,आपाधापी है अधिक पिता के जीवन में,
हालात और वक्त बना देते हैं उन्हें जिम्मेदार।।
और अधिक नहीं आता कहना,
पिता जीवन का सबसे सशक्त आधार।।

अभिमन्यु सा कहीं फंस न जाए बच्चा,इस निर्मम जगत के चक्रव्यूह में,यही सोच रहती है सोच का प्रमुख आधार।
अर्जुन पास होता तो शायद अभिमन्यु को चक्रव्यूह में जाने ही न देता,पर अर्जुन रूपी इस पिता को दूर होना तो पड़ता है न एक न एक दिन,चलता रहता है संसार।।
कहीं अकेला न रह जाए पुत्र, बने इतना सक्षम,अकेला होने पर भी मजबूती से डटा रहे,ऐसा होता है पिता का किरदार।।

वार्तालाप भले ही कम होगा पिता पुत्र में,पर प्रेम मापने का कोई कहीं बना ही नहीं होगा पैमाना।
बड़ी विचित्र और अदभुत है भारतीय पिता पुत्र की जोड़ी,  मध्यस्थता करता रहता है 
मां का ही तराना।।

बेशक शब्द कम होंगे,आवाज होगी गहरी,अजब सा भी लगता होगा व्यवहार।
विडंबना ही है ये पिता के जीवन की,जिसे चाहता सबसे अधिक है,पर मां जैसे वो कह नहीं पाता,
उसके अनकहे जज्बातों को नहीं मिल पाता इजहार।।
क्या करूं ऐसा कि सब खुश हो जाएं की जदौजहद अक्सर जोड़ नहीं पाती है दिलों के तार।।
स्नेह स्पर्श भी नहीं मिलता अक्सर पिता को बच्चों का,
एक खामोशी अक्सर लेती है पांव पसार।।

पिता प्रेम है,प्रेम कर्म है,
है पिता ही कर्तव्य का सार।
पिता धीरज,पिता मर्यादा,पिता मित्र,और पिता होता है सच्चा सलाहकार।
पिता चाहता है मुकम्मल हो हर इच्छा बच्चे की,
पर अनुशासन की भी होती है दरकार।।

कहीं भी देख हो नहीं मिलेगा,
कभी पिता सा गमगुसार।।
सजता है जीवन हमारा जिससे,
पिता तो जीवन का वो अलंकार।
मानो चाहे या ना मानो,
पिता जीवन का सच्चा श्रृंगार।।
अब भी अमिट है अंतस में मेरे,
पिता की शख्शियत,पिता का किरदार।।

पिता हितैषी,पिता मार्ग दर्शक,
पिता पथ प्रदर्शक,
पिता से ही पूर्ण है परिवार।
पिता है तो, ताउम्र ही रहता है हमारा पूर्ण संसार।।

पिता तो है वो आदित्य,
तेज जिसका रोशन कर देता है हमारा जीवन सारा।
उसके अस्त होते ही हो जाता है
एक अजीब सा अंधेरा,
सच में अस्तित्व ही पिता का होता न्यारा।।

नहीं लेखनी में वो ताकत,
जो पिता की  शख्शियत का कर 
सके बखान।
अपने वजूद से हमारे अस्तित्व को
लिखने वाले की दास्तान ही होती है महान।।
मतभेद बेशक हो जाए पर कभी मनभेद न हो इस नाते में,
पिता ही तो पूरे करता है हमरे सारे अरमान।।

नजर नहीं नजरिया चाहिए पिता को जानने के लिए,
कहती हूं मैं एक नहीं,सौ सौ बार।
खामियां तो आ जाती हैं नजर अक्सर,पर खूबियों को कर देते हैं हम दरकिनार।।

हमारे अवगुणों को जाने कितनी ही बार करता है पिता दर गुजर,
हम से तो हो ही नहीं पाती एक भी बार।
खुद पिता बन कर होता अहसास है,
दिल हमने तोड़ा पिता का कितनी ही बार।।

 पिता भीतर से करता अगाध प्रेम है,
बेशक ऊपर से नहीं करता इजहार।
मजबूत है पिता,सख्त नहीं है,
कल्याण की भावना ही उसकी सोच का एकमात्र आधार।।
संवाद हीनता ना पांव पसारे कभी इस नाते में,
देहधारी ईश्वर ही तो है पिता,
इसके प्रेम का पा नहीं सकते हो पार।।

पिता हर दुविधा को बदल देता है सुविधा में,
बन जाता है हर समस्या का समाधान।
हम हैं कली,फूल,पत्ते और जिस बगिया के,है पिता उसी बगिया का बागबान।।
है साया पिता का जिसके सिर पर,
सही मायने में वो धनवान।
मानो चाहे या ना मानो,बाबुल बिन जीवन वीरान।।

तपिश है घणी,तो ठंडा छाया है पिता,
बारिश है घणी,तो बड़ा सा छाता है पिता,
जाड़ा है घणा,तो नर्म गर्म सा दुशाला है पिता,
जिंदगी के सर्द गर्म से बचाता है पिता,
उदास से चेहरे पर मुस्कान लाता है पिता,
सुरक्षा,संरक्षा और संवृधि का प्रदाता है पिता,
मेरे हिसाब से सबसे गहरा और सुंदर नाता है पिता।।

जब एक पिता ताउम्र ए टी एम बन सकता है तो बच्चे क्यों नहीं बन सकते उसका आधार।। 
जो ऊंगली पकड़ चलना सिखाता है हमे,उसके जीवन की सांझ में कांपते हाथों को थामने से हम क्यों करते हैं इनकार???

पिता की प्रॉपर्टी बांटने से ज़रूरी हैं औलाद,पिता के सुख दुख सांझे करना करे स्वीकार।
जिम्मेदारियां तो हो जाती है तकसीम अक्सर, पर अधिकारों पर  अक्सर होता है एकाधिकार।।

एक पिता कब,क्या,क्यों,कैसे,कितना करता है हमारे लिए,ये तो पिता बनने के बाद ही समझ में आता है।
सच है सौ फीसदी ये बात,
पिता की ओट से गहरा नहीं कोई भी नाता है।
किसी को जल्दी किसी को देर से,
पर समझ तो सबको ये आता है।।

मैने भगवान को तो नहीं देखा,
पर जब जब देखा पिता की ओर
श्रद्धा से झुक जाता मेरा माथा है।।
लगाव है पिता,ठहराव है पिता,
सच में पिता महानता और प्रेम की गौरव गाथा है।।

मात पिता होते हैं जब इस जग में,
रूठा भी केवल जब तक जाता है।
उनके बाद तो उनके जैसा सच में,
कोई भी तो नहीं मनाता है।।

दौर ए आजमाइश में अहल ए दिल है पिता,
जिंदगी के सफर में पुर्सान ए हाल है पिता,
हमारे सुनहरे मुस्तकबिल के लिए अपने वर्तमान को हंसते हंसते कुर्बान कर देता है पिता।
हमारी हसरतों के लिए अपनी जरूरतों को भी न्योछावर कर देता है पिता।

ध्यान से सोचो,हमारे जन्म से अपनी मृत्यु तक,बस देता ही तो रहता है पिता।।
सच में पिता है तो जन्नत ही धरा पर आ जाती है।
पिता है तो पूरी की पूरी कायनात हसीन नजर आती है।।
         स्नेह प्रेमचंद





Comments

  1. What a beautiful and elaborate expression for a father !

    ReplyDelete
  2. हर बाबुल की हर बिटिया होती है
    राजकुमारी।
    निश्छल,निस्वार्थ का प्रेम भरा ये नाता,
    समझने की आ गई है बारी।।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वही मित्र है((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कह सकें हम जिनसे बातें दिल की, वही मित्र है। जो हमारे गुण और अवगुण दोनों से ही परिचित होते हैं, वही मित्र हैं। जहां औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं होती,वहां मित्र हैं।। जाति, धर्म, रंगभेद, प्रांत, शहर,देश,आयु,हर सरहद से जो पार खड़े हैं वही मित्र हैं।। *कुछ कर दरगुजर कुछ कर दरकिनार* यही होता है सच्ची मित्रता का आधार।। मान है मित्रता,और है मनुहार। स्नेह है मित्रता,और है सच्चा दुलार। नाता नहीं बेशक ये खून का, पर है मित्रता अपनेपन का सार।। छोटी छोटी बातों का मित्र कभी बुरा नहीं मानते। क्योंकि कैसा है मित्र उनका, ये बखूबी हैं जानते।। मित्रता जरूरी नहीं एक जैसे व्यक्तित्व के लोगों में ही हो, कान्हा और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। राम और सुग्रीव की मित्रता भी विचारणीय है।। हर भाव जिससे हम साझा कर सकें और मन यह ना सोचें कि यह बताने से मित्र क्या सोचेगा?? वही मित्र है।। बाज़ औकात, मित्र हमारे भविष्य के बारे में भी हम से बेहतर जान लेते हैं। सबसे पहली मित्र,सबसे प्यारी मित्र मां होती है,किसी भी सच्चे और गहरे नाते की पहली शर्त मित्र होना है।। मित्र मजाक ज़रूर करते हैं,परंतु कटाक

सकल पदार्थ हैं जग माहि, करमहीन नर पावत माहि।।,(thought by Sneh premchand)

सकल पदारथ हैं जग मांहि,कर्महीन नर पावत नाहि।। स--ब कुछ है इस जग में,कर्मों के चश्मे से कर लो दीदार। क--ल कभी नही आता जीवन में, आज अभी से कर्म करना करो स्वीकार। ल--गता सबको अच्छा इस जग में करना आराम है। प--र क्या मिलता है कर्महीनता से,अकर्मण्यता एक झूठा विश्राम है। दा--ता देना हमको ऐसी शक्ति, र--म जाए कर्म नस नस मे हमारी,हों हमको हिम्मत के दीदार। थ-कें न कभी,रुके न कभी,हो दाता के शुक्रगुजार। हैं--बुलंद हौंसले,फिर क्या डरना किसी भी आंधी से, ज--नम नही होता ज़िन्दगी में बार बार। ग--रिमा बनी रहती है कर्मठ लोगों की, मा--नासिक बल कर देता है उद्धार। हि--माल्य सी ताकत होती है कर्मठ लोगों में, क--भी हार के नहीं होते हैं दीदार। र--ब भी देता है साथ सदा उन लोगों का, म--रुधर में शीतल जल की आ जाती है फुहार। ही--न भावना नही रहती कर्मठ लोगों में, न--हीं असफलता के उन्हें होते दीदार। न--र,नारी लगते हैं सुंदर श्रम की चादर ओढ़े, र--हमत खुदा की सदैव उनको मिलती है उनको उपहार। पा--लेता है मंज़िल कर्म का राही, व--श में हो जाता है उसके संसार। त--प,तप सोना बनता है ज्यूँ कुंदन, ना--द कर्म के से गुंजित होता है मधुर व

अकाल मृत्यु हरनम सर्व व्याधि विनाश नम Thought on धनतेरस by Sneh premchand

"अकाल मृत्यु हरणम सर्व व्याधि विनाशनम" अकाल मृत्यु न हो, सब रोग मिटें, इसी भाव से ओतप्रोत है धनतेरस का पावन त्यौहार। आज धनतेरस है,धन्वंतरि त्रयोदशी, धन्वंतरि जयंती, करे आरोग्य मानवता का श्रृंगार।। आज ही के दिन सागर मंथन से प्रकट हुए थे धन्वंतरि भगवान। आयुर्वेद के जनक हैं जो,कम हैं, करें, जितने भी गुणगान।। प्राचीन और पौराणिक डॉक्टर्स दिवस है आज, धनतेरस के महत्व को नहीं सकता कोई भी नकार। "अकाल मृत्यु हरनम, सर्व व्याधि विनाशनम" इसी भाव से ओत प्रोत है धनतेरस का पावन त्यौहार।। करे दीपदान जो आज के दिन,नहीं होती अकाल मृत्यु,होती दूर हर व्याधि रोग और हर बीमारी के आसार।। आज धनतेरस है,धन्वंतरि त्रयोदशी,धन्वंतरि जयंती,करे आरोग्य मानवता का श्रृंगार।।।             स्नेह प्रेमचंद