Skip to main content

Posts

Showing posts with the label गीतांजलि

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार

प्यारी सी ट्विंकल, रौशनी सी चमकती, जैसे चाँदनी रात में एक तारा दमकती। तू आई तो जीवन में उजास भर गया, हर दिल, हर कोना तुझसे मुस्कुरा गया। गीतांजलि, नाम  खुद में एक मधुर गीत है  जैसे खुदा की कोई प्यारी सी प्रीत है   नीलम की ममता की तू सबसे मीठी बात, तेरे आने से खिला हर रंग, हर सौगात। पिता श्री की उम्मीदों की तू उड़ान है, तेरे ख्वाबों में ही तो उनका जहान है। राहुल जिसकी तू जान से प्यारी बहन, तेरे लिए उसका  दिल हर घड़ी करे स्पंदन। तेरा अभिमान और गर्व, तेरी हर खुशी में उसके स्वप्नों का पर्व। तेरी हँसी में वो सारी दुनिया पा जाता है  तेरे आँसू से पहले खुद भीग जाता है।  शिवांग, जो तेरा सच्चा सहारा है, तेरे संग हर राह को उसने संवारा है। तेरे जीवन की मजबूत डोर, जो हर मोड़ पर बने तेरा सच्चा जोर Mother beyond law  सीमा की गोद का तू सुकून है, तेरी हर मुस्कान में उनके जीवन का सुकून है। जिनकी दुआएं तुझ पर सदा रहें, तेरे जीवन में सुख और समृद्धि बहें। सरु, मेरी बेटी, है तुझसी चंचल बातों में, तेरे हर पहलू को वो समझे पूरे जज्बातों में। जो तुझसे सीखती है जीना, तेरे ज...