कुछ लोग जीवन में ऐसे होते हैं शुमार जैसे गगन में उड़ते परिंदे मां में असीम अनंत सा प्यार जैसे प्रकृति में हरियाली जैसे पर्वों में दिवाली जैसे सागर में पानी कहानी में नानी जैसे नयनों में ज्योति जैसे सीप मुख में मोती जैसे दिल में धड़कन जैसे सुर में सरगम जैसे कान्हा की मुरली तान जैसे ईश्वर का वरदान जैसे लबों पर मुस्कान ऐसे ही सनी तूं रही सदा जीवन में