Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हमारी बेटियां

Poem on bharat ki गौरव

*रच दिया बेटियों ने इतिहास* धरा पर रह कर सच में छू लिया आकाश तोड़ बेड़ियां, बढ़ी बेटियां,सच में रच दिया इतिहास क्या कुछ नहीं कर सकते प्रयास??? आम को बना सकते हैं अति अति खास अथक मेहनत से पल पल होता है विकास युगों से बेड़ियों में जकड़ी मानसिकता को दे दिया खुला आकाश *सपने वे हैं जो हमें सोने नहीं देते* अब्दुल कलाम के इस कथन को कर सार्थक, किया चहुं ओर उजास *बोझ नहीं शक्ति,संवेदना,अहसास हैं बेटियां* जो ठान लिया,पूरा करने का करती भरसक प्रयास वर्ल्ड कप ही नहीं जीती हैं बेटियां,जीती हैं हिम्मत,हौंसला,आत्मविश्वास *संकल्प को मिला दिया सिद्धि से* वांछित परिणामों का कर दिया शिलान्यास बुलंद हौंसला,मजबूत इरादे ला गया जीवन में प्रकाश जाने किन लम्हों में ठान लिया इन बेटियों ने चूल्हा चौक्का नहीं चौक्के छक्के लगाएंगे सदियों पुरानी मानसिकता की होलिका जलाएंगे बेलन नहीं बल्ला घुमाएंगे पूरे विश्व में विजय का डंका बजाएंगे कोई बाधा न बन सकेगी बाधक सफर को मंजिल से मिलाएंगे घर में चाय का कप नहीं वर्ल्ड कप लाएंगे बाउंडेशन तोड़ नई फाउंडेशन रखेंगे और दुनिया को दिखाएंगे उनकी इस सोच से घने तमस में दिखने लगा प्रकाश...