Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अभी चित को और भी निर्मल करना होगा

अभी तलक नहीं मिले राम मुझे

अभी तलक नहीं मिले राम मुझे अभी चित को निर्मल और भी करना होगा मन के रावण का करके शमन मन को राम भाव से भरना होगा अभिनेतालक नहीं मिले राम मुझे अभी चित को पावन और भी करना होगा अभी शबरी सी आस्था चित में  जगानी होगी भाव के भूखे हैं भगवान ऐसी सोच बनानी होगी भीलनी के झूठे बेर भी खुशी से खा गए थे श्री राम एक एक बेर को चख चख कर रखा था शबरी ने,जान गए थे यह श्री राम भेद भाव से ऊपर करना होगा खुद को फिर मिल जाएंगे तुझ को राम अभी तलक नहीं मिले राम मुझे अभी चित को और भी निर्मल करना होगा अभी भगति भाव नहीं बजरंगी सा भगति चित में बजरंगी सी जगा नी होगी जब बहेगी भगति की अविरल धारा नजर आ जाएंगे सीने में राम अभी लक्ष्मण भरत सा भ्रातृ प्रेम  हिया अपने में जगाना होगा अभी केवट से भाव जिया में अपने लाने होंगे,फिर भाव सागर से पार लगाएंगे श्री राम अभी जटायु सा बलिदान भी करना होगा,फिर मोक्ष भी दे देंगे श्री राम सुग्रीव सी मित्रता निभानी होगी विभीषण सा समर्पण करना होगा फिर शत्रु पक्ष के होने पर भी अपनी शरण में ले लेंगे श्री राम जब ऐसा चित हो जाएगा फिर मिल जाएंगे राम मुझे ऐसा खुद को समझना होगा अभी तलक नहीं म...