Skip to main content

Posts

Showing posts with the label धरा सी धीरज वाली

पानी सी निर्मल

पानी की तरह निर्मल धरा जैसी धीरज वाली गगन जैसे सपने देखने वाली पहाड़ों जैसी इरादों में  अडिग बयार जैसी शीतल खिली हुई जैसे प्रकृति मासूम और निश्चल बच्चे सी ज्ञान में बड़ों सी गहरी सागर सी बहती नदी सी मधुर कोयल सी विनम्र कपास सी इस लड़की को देखा तो ऐसा लगा जैसे अपनत्व की बौछार जैसे स्नेह सूत्र में सबको पिरोने वाली जैसे मित्रों में सब की चहेती हो जैसे हर नाते की गिरह खोले जाती हो जैसे वात्सल्य का कल कल निर्झर बहाती हो जैसे अपने व्यवहार से बेगाने को भी अपना बनाती हो जैसे शून्य से शिखर पर पहुंच कर भी बिल्कुल ना इतराती हो जैसे भगति धारा बहाती हो जैसे,,,.................