Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अद्भुत किरदार

Poem on Ratan Tata

मूल्यों से किसी भी मूल्य पर समझौता नहीं किया रतन टाटा ने,उनका किरदार इस बात पर मोहर लगाता है प्रिंस चार्ल्स से life  टाइम अचीवमेंट अवार्ड ना लेकर बीमार कुत्ते को संभालना यही बात समझाता है शोहरत मोहताज नहीं किसी अवॉर्ड की, मानवता का इस जीवन में सबसे गहरा नाता है ये किस्सा रतन टाटा जी का रूह पर दस्तक दे जाता है कुछ कुछ लोगों को ईश्वर एक अलग ही माटी से बनाता है दुर्गा,लक्ष्मी,सरस्वती तीनों की ही होती है कृपा उन पर,उपलब्धियों के ईश्वर अंबार लगाता है