Skip to main content

Posts

राम भज मन

धड़कन

सही समय पर

कुछ कर दरगुज़र

राम नाम का लेने से

मैं ना भूलूंगी

मैं न भूलूंगी, मैं न भूलूंगी, कर्म की कावड़ में, जल मेहनत का भरने वाली। सदा करूँगी तुझे सलाम। मुझे इस जग में लाने वाली, किसी हाल में न कुम्हलाने वाली, जुगनू नही सूरज भी हो तेरा गुलाम। मेहनत की सड़क पर पुल कर्म का बनाने वाली, सब चमका कर जो बनाती थी दीवाली। होली पूजन का था जिसका बड़ा काम मैं न भूलूंगी, में न भूलूंगी, वो चुपके से कमरे में ले कर जाना वो सुदर से सूटों को बड़े चाव से दिखाना। आगे पीछे की सारी बातें बताना, हिवड़े की कोई न बात छुपाना। मैं न भूलूंगी मैं न भूलूंगी

other name of mother