जीवन के सफर में चलते चलते जब थकने लगें कदम तेरे *तब मेरे पास चली आना* पीहर की हूक उठे जब चित में और दिल मां का संग लगे चाहने *तब आने में तनिक न देर लगाना* तपते मरुधर में शीतल सी छाया बनने की रहेगी कोशिश मेरी, *आता है स्नेह को स्नेह आप्लावित चित से स्नेह निभाना* तेरा चेहरा पढ़ लेती हैं आँखें मेरी देख कभी ना मुझ से कुछ भी छिपाना भले ही मिली हो 5 बरस के बाद मुझे *आता है याद मुझे गुजरा ज़माना* हर धूप छांव में सदा संग खड़ी थी तूं मेरे,देख मेरी लाडो आगे भी साथ निभाना जग की इस भीड़ में यूं हीं नहीं लगते कुछ लोग इतने अपने, होता होगा कोई नाता पिछले जन्म का सुहाना मुलाकात भले ही कम हों, पर जब भी हो उसमें खास बात हो हो जाए मन उसका दीवाना जीवन के सफर में चलते चलते जब थकने लगे कदम तेरे *तब मेरे पास चली आना* दूर रह कर भी बहुत पास है तूं दिल के दिल मेरा तेरा दीवाना बेटी रूप में दिखती है सदा मुझे, हर मोड पर खुली किताब सी खुल जाना खून का भले ही नहीं है नाता तुझसे पर दिल का है *मैं जानूं, तूं जाने भले ही जाने ना ये सारा जमाना* एक नहीं दो बेटियां हैं मेरी *हो तेरे जीवन का सफर सुहान...