गुरु की गोद में ही पलते हैं
प्रलय और निर्माण
गुरु राम कृष्ण परमहंस थे
तो शिष्य विवेकानंद बने अति महान
अंधकार दूर कर जीवन से
उजियारा लाने का गुरु ही करता आह्वान
गुरु चाणक्य ने ही तो
चंद्रगुप्त मौर्य के चरित्र का किया था निर्माण
शिष्य तो होता है कच्ची मारी का डेला
गुरु ही पका पका कर लाता सदा सु परिणाम
गुरु प्लेटो थे तो ही अरस्तू बना महान
मैं नहीं तूं नहीं सत्य जाने सारा जहान
गुरु अमोल मजूमदार थे तो
महिला हाकी टीम के संगठन का हुआ काम
टीम वर्क,साझे प्रयास,स्टेटरजी,नियमित अभ्यास का
गुरु ही अंकुरित करता है बीज निष्काम
हर संभावित सुधार और निखार की ओर गुरु ही करता है अग्रसर
यही गुरु का शिष्य को इनाम
2014 में बीसीसीआई ने इन्हें भारतीय महिला टीम की सौंपी कमान
अगले 11 सालों में दिखा दिया उन्होंने बन की रियल कबीर खान
जुनून,धैर्य और मेहनत से भारत को
महिला क्रिकेट का चैंपियन बना डाला
संकल्प को मिला दिया सिद्धि से
मन में कुछ खास करने का जज्बा था पाला
मैत्रेई सावित्री बाई फुले का भी शीर्ष पर आता है नाम
Comments
Post a Comment