मीरा,रुक्मणी और राधा तीनो एक दिन करने लगीं कुछ बात।
किस का प्रेम कैसा है कान्हा के लिए,कटते हैं कैसे उनके दिन और रात।
मीरा ने चाहा कान्हा को,
पिया रूप में रुक्मणी ने पाया कान्हा को,
पर इस कायनात ने राधा कान्हा के प्रेम को तहे दिल से अपनाया है।
यही कारण है बीते युग बीती सदियां, पर नाम कान्हा के संग राधा का ही आया है।।
Comments
Post a Comment