विवाह से दो व्यक्ति ही नहीं,
जुड़ते हैं दो परिवार।।
सौ बात की एक बात है,
प्रेम ही इस नाते का आधार।।
कुछ कर दरगुजर,कुछ कर दरकिनार।
यही मूल मंत्र है सफल वैवाहिक जीवन का,
सत्य जाने ये सारा संसार।।
एक नहीं,अब है ये बंधन सात जन्म का,
हो हर लम्हा आपके जीवन का खुशगवार।।
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
हो प्रेम भरा तेरा संसार
लम्हा लम्हा कर बीत गए बरस दो
रहे सौ बरसों तक तूं हीं प्यार
Comments
Post a Comment