Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2025

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा मिले प्यार तुमको सदा ही  हमारा स्नेह की स्नेह भरी दुआएं  लाडले कर लेना स्वीकार एक यही चाह रहती है दिल में मेरे हों सदा तुझे खुशियों के दीदार मेरे जीवन की हो तुम ज्योति और जीने का सुंदर सहारा मुबारक हो तुम को जन्मदिन तुम्हारा मेरे दिल ने आज स्नेह भरे दिल से पुकारा जीवन के हर चक्रव्यूह में प्रवेश संग निकलना भी आए तुझ को, हो हर अनुभव ने तुझे बखूबी निखारा अपने भीतर छिपे हनुमान को पहचान कर,करना हर संभव कोशिश, कर्मों से करना ना कभी तू किनारा मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा दिनकर से ले लेना तेज तूं इंदु से शीतलता ले लेना प्रकृति से सीखना तूं अनुशासन पहाड़ों से अडिगता ले लेना जुगुनू से चमकना सीखना तूं नदियों का प्रवाह भी ले लेना सागर से सीखना गहराई अम्बर से ऊंचाई ले लेना धरा से सीखना तूं संयम कोयल से मधुर वाणी ले लेना अपनी जिंदगी की किताब को लिखना अपने ही नजरिए से कभी किसी हाल में किसी को कोई कष्ट न तूं देना दिल पर दस्तक,जेहन में बसेरा,चित में  तेरे लाडले पक्के निशान सत्कर्म ही हों परिचय पत्र तेरा, हों सत्कर्म ही तेरी पहचान कर्म से रावण कर से ही ...

कर्मों से ही बनते रावण,कर्मों से ही बनते राम(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कर्मों से ही बनते रावण कर्मों से ही बनते राम किसको जगाते किसको सुलाते होते सबके अपने अपने काम आज अभी इसी पल से जप लो नाम राम का,जाने कब आ जाए जीवन की शाम सौ बात की एक बात है  राम ही तीर्थ राम ही धाम लंका से मन को अवध बनाने तक क्यों करते हो विश्राम महाभारत से इस चित को रामायण बना दो निष्काम बापू के ये बंदर तीन यही तो हमें सिखाते हैं बुरा न बोलो,बुरा न कहो,बुरा न सुमो पर हम इसे हल्के में ले जाते हैं हल्के में लेना इसको पड जाता है   अक्सर भारी  बहुत सो लिए अब तो जाग लें आई समझने की बारी अच्छी सोच सदा लाती है जीवन में  सु परिणाम कर्मों से ही बनते रावण कर्मों से ही बनते राम

हमारा परिचय पत्र

Poem on karma

जय श्री राम

यही होता है परिवार

हमारा चयन( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

Poem on education(( thiought by Sneh Premchand)

Poem on Shri Ram (( prayer by Sneh Premchand))

जाने क्यों

Men s day

बचपन

*भरोसे का धरातल,सपनों का आसमान* जहां सारे का सारा हमरा था वह बचपन कितना प्यारा था जहां लड़ते झगड़ते फिर एक हो जाते वह सच में कितना न्यारा था जब कुछ भी उलझन होती थी होती मां की गोदी थी पिता का सिर पर साया था ना लगता कोई पराया था औपचारिकता की सबने अब चिन ली बड़ी बड़ी दीवारें हैं पार देखना भी चाहें गर हम बेगानी बेगानी सी मीनारें हैं तब तेरा मेरा न होता था  सब का सब कुछ होता था जहां हमारा सारे का सारा था वह बचपन कितना प्यारा था मां इंतजार करती थी वह सबसे बड़ा सहारा था बाबुल के सहज से आंगन में चिड़िया का बसेरा बड़ा दुलारा था नहीं बोलता था जब कोई अपना चित में हलचल हो जाती थी खामोशी करने लग जाती थी कोलाहल भीड़ में तन्हाई तरन्नुम बजाती थी किसी न किसी छोटे से बहाने से मिलन की आवाज आ जाती थी अहम बड़े छोटे होते थे सहजता लंबी पींग बढ़ाती थी आज बैठ में लगी सोचने बचपन अपना कितना निखारा था वह बचपन कितना प्यारा था अपनत्व के तरकश से सब तीर प्रेम के चला ते थे रूठ जाता था गर कोई झट से उसे मनाते थे नहीं ममता था गैर कोई प्रलोभन से उसे ललचाते थे लेकिन जीवन की मुख्य धारा में कैसे न कैसे उसे ले आते थे दुर...

आफताब

मित्र

मैं सच में न भूलूंगी

जब भी आता है यह माह नवंबर यादों का सैलाब आ बह जाता है भेजा था जो 2020 में तूने जो केक मुझे,बहुत कुछ फिर याद आता है

इससे प्यारी

गुरु और शिष्य

गुरु की गोद में ही पलते हैं प्रलय और निर्माण गुरु राम कृष्ण परमहंस थे तो शिष्य विवेकानंद बने अति महान अंधकार दूर कर जीवन से उजियारा लाने का गुरु ही करता आह्वान गुरु चाणक्य ने ही तो चंद्रगुप्त मौर्य के चरित्र का किया था निर्माण शिष्य तो होता है कच्ची मारी का डेला  गुरु ही पका पका कर लाता सदा सु परिणाम गुरु प्लेटो थे तो ही अरस्तू बना महान मैं नहीं तूं नहीं सत्य जाने सारा जहान गुरु अमोल मजूमदार थे तो महिला हाकी टीम के संगठन का हुआ काम टीम वर्क,साझे प्रयास,स्टेटरजी,नियमित अभ्यास का गुरु ही अंकुरित करता है बीज निष्काम हर संभावित सुधार और निखार की ओर गुरु ही करता है अग्रसर यही गुरु का शिष्य को इनाम  2014 में बीसीसीआई ने इन्हें  भारतीय महिला टीम की सौंपी कमान अगले 11 सालों में दिखा दिया उन्होंने बन की रियल कबीर खान जुनून,धैर्य और मेहनत से  भारत को  महिला क्रिकेट का चैंपियन बना डाला संकल्प को मिला दिया सिद्धि से मन में कुछ खास करने का जज्बा था पाला मैत्रेई सावित्री बाई फुले का  भी शीर्ष पर आता है नाम

Poem on bharat ki गौरव

*रच दिया बेटियों ने इतिहास* धरा पर रह कर सच में छू लिया आकाश तोड़ बेड़ियां, बढ़ी बेटियां,सच में रच दिया इतिहास क्या कुछ नहीं कर सकते प्रयास??? आम को बना सकते हैं अति अति खास अथक मेहनत से पल पल होता है विकास युगों से बेड़ियों में जकड़ी मानसिकता को दे दिया खुला आकाश *सपने वे हैं जो हमें सोने नहीं देते* अब्दुल कलाम के इस कथन को कर सार्थक, किया चहुं ओर उजास *बोझ नहीं शक्ति,संवेदना,अहसास हैं बेटियां* जो ठान लिया,पूरा करने का करती भरसक प्रयास वर्ल्ड कप ही नहीं जीती हैं बेटियां,जीती हैं हिम्मत,हौंसला,आत्मविश्वास *संकल्प को मिला दिया सिद्धि से* वांछित परिणामों का कर दिया शिलान्यास बुलंद हौंसला,मजबूत इरादे ला गया जीवन में प्रकाश जाने किन लम्हों में ठान लिया इन बेटियों ने चूल्हा चौक्का नहीं चौक्के छक्के लगाएंगे सदियों पुरानी मानसिकता की होलिका जलाएंगे बेलन नहीं बल्ला घुमाएंगे पूरे विश्व में विजय का डंका बजाएंगे कोई बाधा न बन सकेगी बाधक सफर को मंजिल से मिलाएंगे घर में चाय का कप नहीं वर्ल्ड कप लाएंगे बाउंडेशन तोड़ नई फाउंडेशन रखेंगे और दुनिया को दिखाएंगे उनकी इस सोच से घने तमस में दिखने लगा प्रकाश...

लम्हा लम्हा

एक परी

उम्र छोटी पर का बड़े(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

*उम्र छोटी पर कर्म बड़े* यही परिचय है महिला क्रिकेट टीम का यही उनकी बनी पहचान साधारण पृष्ठभूमि पर असाधारण उपलब्धि बता हुई प्रतिभा नहीं मोहताज धन दौलत के, सच्चे प्रयासों से व्यक्ति बन सकता है धनवान कहां नहीं हैं बेटियां कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं अब इनसे हर ओर किया इन्होंने प्रस्थान बखूबी जानती हैं अपनी हर समस्या का समाधान कोसा न अपने परिवेश और परिस्थितियों को, दुविधा में सुविधा खोजने का जज्बा महान कर्म बदल सकता है भाग्य आज जान चुका है सारा जहान न रुकी न थकी ये कर्तव्य कर्मों का था इन्हें बखूबी भान लगन सच्ची,प्रतिबद्धता पक्की मेहनत कड़ी यही संकल्प को सिद्धि से मिलाने का उनका विज्ञान बढ़ी बेटियां,तोड़ी बेड़ियां बदली सोच,बदला जहांन

बिन मुहुर्त राखी भाई दूज आ जाते हैं

जिस दिन भी किसी मोड़ पर जब भाई बहन मिल जाते हैं राखी और भाई दूज बिन मुहुर्त के आ जाते हैं जाने कितने ही पुराने किस्से पल भर में तरोताजा हो जाते हैं जिंदगी का परिचय जब हो रहा होता है अनुभूतियों  से ये तो तब से साथ निभाते हैं सच में रेगिस्तान हरे हो जाते हैं बिन माचिस ही चिराग रोशन हो जाते हैं जब भी ये भाई बहन किसी भी मोड पर मिल जाते हैं हौले हौले संग समय के अक्स एक दूजे में मात पिता के नजर आते है  इनके आने से हर धुंधले मंजर सच में साफ हो जाते हैं

परिणय की इस मंगल बेला पर

आ कर वही जलाए रावण

मां की पाती

जिले हरियाणा के

Poem on Anju kumar