Skip to main content

स्वर्ग से इस जीवन को नहीं नर्क बनाना है(( विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

तुलसीदास जी से जब किसी ने पूछा क्या रामचरितमानस में कोई ऐसी चौपाई है जो पूरी रामायण का सार हो

तुलसीदास जी ने यह चौपाई बताई
**जहां सुमति तह संपति नाना
जहां कुमति तहै विपत्ति नाना**

भावार्थ है जहां हम अच्छे दिमाग से सोचते और करते हैं तो सुख,समृद्धि,वैभव, सफलता और खुशियां जिंदगी की चौखट पर दस्तक देती हैं
और जहां बुरी मति यानि विकारों का चयन होता है वहां अनेक मुसीबतों से हमारा सामना होता है और परिणाम रावण समान होता है

कुमति ही हमें नशे के प्रति आसक्त करती है अगर हम अपने दिलों दिमाग का सही प्रयोग कर नशों के जंजाल में नहीं फंसते तो विनाश के बादल छट जायेंगे

किसी ने सही कहा है
*बोए पेड़ बबूल के तो आम कहां से खाए*
अर्थात अगर हम नशों का चयन करेंगे
तो जीवन में सुख समृद्धि की कामना कैसे कर सकते हैं
*कड़वा है मगर सत्य है*
    
 स्वर्ग से इस जीवन को नहीं नर्क बनाना है
नशों से रहो दूर सदा,
इस धरा पर दोबारा नहीं आना है

शराब को हम नहीं पीते,
शराब हमें पीती है
दलदल से इस चक्रव्यूह के भीतर हमें नहीं जाना है
एक बार जो कर गए प्रवेश इसमें
लगता फिर मुश्किल बाहर आना है
स्वर्ग से इस जीवन को नहीं नर्क बनाना है

हमसे जुड़े हमारे पारिवारिक सदस्य भी होते हैं प्रभावित इससे,
सत्य यह सारे जग ने जाना है
नहीं हो सकती फिर शौक और जरूरतें पूरी उनकी,
बुना हो जिसका उन्होंने ताना बाना है

व्यसनों से रहो दूर सदा
व्यसन होते हैं बड़े खराब

घर टूटे जाने कितने ही इनसे,
 हैं येअफीम,चरस,भांग,शराब
नशा मुक्ति केंद्र जा कर 
मुक्ति पाओ इनसे,
बड़ी सुंदर होती है जिंदगी की किताब
व्यर्थ खराब करो ना इसको
लख चौरासी के बाद मानुष जोनी का मिलता खिताब
एक बार छोड़ने की कोशिश तो करो 
मावस में पूनम का खिल जाएगा आफताब
कैसी भी हालत हो कैसे भी हों हालात
हमें आशा का आफताब खिलाना है
स्वर्ग से इस जीवन को नहीं नर्क बनाना है

Its high time to know
नशा तो वह घुन और दीमक है,जो हौले हौले ले जाता है हमें गर्त में
नशा तो सिर्फ और सिर्फ बर्बादी का दीवाना है

नशे की दीमक लील लेती है हमारे वर्तमान और भविष्य को
फिर क्यों इस राह पर जाना है???
अच्छे और बुरे में से हम जो भी चुनते हैं परिणाम वैसा ही आना है

एक बात रखना सदा जेहन में
मात्र क्षणिक सुखों के लिए
जिंदगी को नहीं नर्क बनाना है

दूर रहो सदा उस संगति से
जिन्होंने नशे को आधुनिकता का पैमाना माना है
शराब,शबाब और कबाब ग्रहण हैं मानव जीवन पर
भूल से भी नहीं इनको अपनाना है
संग का रंग अवश्य ही चढ़ता है
जाने यह सारा जमाना है
स्वर्ग से इस जीवन को नहीं नर्क बनाना है

जाने कितने ही आशियाने तब्दील हो गए खंडहरों में,
इनका गुणांक नहीं अब और बढ़ाना है
मुख्य को गौण और गौण को मुख्य नहीं बनाना है
संवेदना खो जाती है उस चित से जहां नशों का सेवन होता है
गलत राहों का कर के चयन भला इंसा कहां नींद चैन की सोता है???
भोग विलास नहीं उद्वेश्य मानव जीवन का,उसे अज्ञान की इस कुंभकर्णी नींद से  जगाना है
बहुत सो लिए अब तो जाग लो
अपने परायों सब को जागरूक बनाना है
जैसी सोच,वैसे कर्म,वैसे ही होते हैं परिणाम
इस भाव को जन जन के जेहन में लाना है
सौ बात की एक बात है
शिक्षा भाल पर संस्कारों का टीका लगाना है
घर के बड़ों को बच्चों के सामने
हाला का प्याला नहीं छलकाना है
जो देखते हैं वहीं सीखते हैं बच्चे
नशे के जाल में उन्हें नहीं फंसाना है
शुभ काम में देरी कैसी
आज अभी इसी पल से के लो संकल्प
हमें कभी भी नशे के चंगुल में नहीं आना है
यही अर्थ है आज के समारोह का
संकल्प को सिद्धि से मिलाने का अभियान चलाना है
गण तंत्र दोनों की है यह सामूहिक 
जिम्मेदारी,
इसे मुझे,तुझे सबको मिल कर निभाना है
स्वर्ग से इस जीवन को नहीं नर्क बनाना है

Comments

  1. कविता के माध्यम से बहुत बहुत अच्छी बात बताई है .....
    क्या उचित शीर्षक रखा है....
    स्वर्ग से इस जीवन को नर्क नहीं बनना है
    वास्तव में नशा जीवन को नर्क से भी
    गंदा बना देता है
    नशा आदमी को बनाए अंधा
    छुड़ा दे घर बार और धंधा
    मनुष्य जीवन को बनाए गंदा
    शारीरिक स्थिति में भी व्यक्ति को कर दे मंदा
    सच में नशा जीवन में बहुत है गंदा


    एक बात रखना सदा जेहन में
    मात्र क्षणिक सुखों के लिए
    जिंदगी को नहीं नर्क बनाना है
    अत्यंत ही सुन्दर बात कही
    संग का रंग हमेशा ही चढ़ता है
    बात से पूरी कविता को समझा दिया अगर बुरा संग हो तो रावण बनते देर नहीं लगती और सत्कर्मों का संग हो हो राम बनते देर नहीं लगती

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वही मित्र है((विचार स्नेह प्रेमचंद द्वारा))

कह सकें हम जिनसे बातें दिल की, वही मित्र है। जो हमारे गुण और अवगुण दोनों से ही परिचित होते हैं, वही मित्र हैं। जहां औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं होती,वहां मित्र हैं।। जाति, धर्म, रंगभेद, प्रांत, शहर,देश,आयु,हर सरहद से जो पार खड़े हैं वही मित्र हैं।। *कुछ कर दरगुजर कुछ कर दरकिनार* यही होता है सच्ची मित्रता का आधार।। मान है मित्रता,और है मनुहार। स्नेह है मित्रता,और है सच्चा दुलार। नाता नहीं बेशक ये खून का, पर है मित्रता अपनेपन का सार।। छोटी छोटी बातों का मित्र कभी बुरा नहीं मानते। क्योंकि कैसा है मित्र उनका, ये बखूबी हैं जानते।। मित्रता जरूरी नहीं एक जैसे व्यक्तित्व के लोगों में ही हो, कान्हा और सुदामा की मित्रता इसका सटीक उदाहरण है। राम और सुग्रीव की मित्रता भी विचारणीय है।। हर भाव जिससे हम साझा कर सकें और मन यह ना सोचें कि यह बताने से मित्र क्या सोचेगा?? वही मित्र है।। बाज़ औकात, मित्र हमारे भविष्य के बारे में भी हम से बेहतर जान लेते हैं। सबसे पहली मित्र,सबसे प्यारी मित्र मां होती है,किसी भी सच्चे और गहरे नाते की पहली शर्त मित्र होना है।। मित्र मजाक ज़रूर करते हैं,परंतु कटाक...

बुआ भतीजी

सकल पदार्थ हैं जग माहि, करमहीन नर पावत माहि।।,(thought by Sneh premchand)

सकल पदारथ हैं जग मांहि,कर्महीन नर पावत नाहि।। स--ब कुछ है इस जग में,कर्मों के चश्मे से कर लो दीदार। क--ल कभी नही आता जीवन में, आज अभी से कर्म करना करो स्वीकार। ल--गता सबको अच्छा इस जग में करना आराम है। प--र क्या मिलता है कर्महीनता से,अकर्मण्यता एक झूठा विश्राम है। दा--ता देना हमको ऐसी शक्ति, र--म जाए कर्म नस नस मे हमारी,हों हमको हिम्मत के दीदार। थ-कें न कभी,रुके न कभी,हो दाता के शुक्रगुजार। हैं--बुलंद हौंसले,फिर क्या डरना किसी भी आंधी से, ज--नम नही होता ज़िन्दगी में बार बार। ग--रिमा बनी रहती है कर्मठ लोगों की, मा--नासिक बल कर देता है उद्धार। हि--माल्य सी ताकत होती है कर्मठ लोगों में, क--भी हार के नहीं होते हैं दीदार। र--ब भी देता है साथ सदा उन लोगों का, म--रुधर में शीतल जल की आ जाती है फुहार। ही--न भावना नही रहती कर्मठ लोगों में, न--हीं असफलता के उन्हें होते दीदार। न--र,नारी लगते हैं सुंदर श्रम की चादर ओढ़े, र--हमत खुदा की सदैव उनको मिलती है उनको उपहार। पा--लेता है मंज़िल कर्म का राही, व--श में हो जाता है उसके संसार। त--प,तप सोना बनता है ज्यूँ कुंदन, ना--द कर्म के से गुंजित होता है मधुर व...