करुणा ने पूछा संयम से
संयम ने पूछा हौंसले से
हौंसले ने पूछा विनम्रता से
विनम्रता ने पूछा ज्ञान से
ज्ञान ने पूछा मधुर वाणी से
मधुर वाणी ने पूछा अपनत्व से
अपनत्व ने पूछा भगति से
भगति ने पूछा निर्मलता से
निर्मलता ने पूछा स्नेह से
स्नेह ने पूछा जिम्मेदारी से
जिम्मेदारी ने पूछा प्रतिबद्धता से
रहते रहे ताउम्र कहां तुम सारे के सारे
एक ही सुर और एक ही भाव में बोले सब मिल कर
और कहां??
अंजु कुमार के द्वारे
Comments
Post a Comment