**मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा है**
आपके इन शब्दों ने देश प्रेम का पहना है परिधान
भारत मां को गर्व आप पर,ज़र्रा ज़र्रा करे आपको सलाम
41 बरस के बाद फिर किसी भारतीय ने रच दिया है इतिहास
एक नया अध्याय जुड़ा आज फिर से,हो गया कुछ बहुत ही खास
उपलब्धि बताती है प्रयास कितनी शिद्दत से किए गए होंगे
सिद्धि बताती है संकल्प कितना गहरा और दृढ़ था
हकीकत बताती है ख्वाब कितने ऊंचे रहे होंगे
मिशन आपका बताता है सोच कितनी लक्ष्यबद्ध रही होगी
Comments
Post a Comment